India Vs West Indies 2nd Test: Shardul Thakur injures himself while bowling|वनइंडिया हिंदी

2018-10-12 16

Thakur has injured himself, it seems. He's having a talk with the physio and has decided to walk off. Not a good sign to walk back so early on debut. Hopefully, he comes back later in the day. If not, India will have only one seamer left for the rest of the innings. That has forced Ashwin to come early into the attack.

#Shardulthakur, #INDVSWI, #teamindia


टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आज अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. लेकिन, शार्दुल के लिए टेस्ट मैच की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. अपने दूसरे ओवर में ही शार्दुल ठाकुर जख्मी होकर मैदान से बाहर चले गये. जी हाँ, टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. शार्दुल, जिन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में तरजीह दी गयी थी. वो अब चोटिल होकर मैदान से बाहर जा चुके हैं. यानी अब कप्तान कोहली के पास सिर्फ उमेश यादव के रूप में एक ही पेसर मौजूद है. बता दें, शार्दुल पहली पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद उन्होंने जैसे ही फेंका. उनके पैर में मोच आ गयी. और उन्हें दर्द में देखा गया.